Nagaur दिवाली के नजदीक आते ही कृषि बाजार में रौनक बढ़ गई
ज्यादातर किसान चाहते हैं कि दीपावली से पहले उनको फसल की राशि मिल जाए, ताकि बेहतर तरीके से दीपोत्सव मना सकें। मंडी में गुरुवार को किसान मूंग, ग्वार, सौंफ, सरसों व जीरा की उपज लेकर पहुंचे। ट्रैक्टर -ट्रॉलियों में लदे अनाज मंडी परिसर भरा नजर आया। नीलामी के लिए किसानों को नंबर आने का खासा इंतजार करना पड़ा। इस वजह से मुय गेट से लेकर मंडी के दूसरे सिरे तक अनाज की ढेरियां लगी रही व ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी रही।
रोजाना आवक से भरी मंडी
व्यापारियों के अनुसार मूंग की दस से पंद्रह हजार, ग्वार की करीब दस हजार, जीरा की करीब एक हजार, सौंफ की एक हजार से डेढ़ हजार, ईसबगोल की करीब एक हजार बोरियों की रोजाना आवक हो रही है। सरसों, तारामीरा, ज्वार आदि आवक सामान्य है। व्यापारी पवन भट्टड़ ने बताया कि मंडी से बाहर भेजने के लिए वाहन नहीं मिल रहे हैं।दीपावली के त्योहार को चंद दिन शेष हैं। ज्यादातर किसान चाहते हैं कि उनका अनाज बिक जाए ताकि दीपावली बेहतर तरीके से मना सके। इस वजह से मंडी में अनाज की आवक बढ़ गई है।