Aapka Rajasthan

Nagaur अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त में बाजारों में हुई जमकर खरीदारी

 
Nagaur अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त में बाजारों में हुई जमकर खरीदारी

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर अक्षय तृतीय पर्व पर मंगलवार को बाजारों में वाहन, ज्वेलरी, कपड़ों एवं इलेक्ट्रानिक उत्पादों की खरीदारी हुई। शहर के गांधी चौक, तिगरी बाजार, तहसील चौक, सदर बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए महालक्ष्मी सहित विभिन्न देवी-देवताओं की सोने एवं चांदी के विभिन्न आकारों में ढाले गए आभूषण बिक्री के लिए सजाए गए थे। गांधी चौक में दुकानदार अनिल ने बताया कि चांदी के आभूषणों की बिक्री सोने से बेहतर रही। कपड़ों के साथ मोबाइल आदि की भी लोगों ने खरीद की। दुकानदार विमल जैन ने बताया कि अक्षय तृतीया पर मोबाइल खरीदने का लोगों में ज्यादा क्रेज रहा। वाहन विक्रेता देवेन्द्र धारणिया ने बताया कि कई लोगों ने आखातीज के शुभ मुहूर्त में वाहन घर ले जाने के लिए पहले से बुकिंग करवा रखी थी। आखातीज पर सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा वाहन बिके। खासकर चौपहिया वाहनों की बिक्री ज्यादा रही। पंडित सुनील दाधीच ने बताया कि मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया तिथि को उपवास रखने, स्नान दान करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है। इस व्रत का फल कभी कम नहीं होने होता है। मांगलिक कार्यों को के लिए शुभ मुहूर्त जानने के लिये पंडित से सलाह लेनी पड़ती है वहीं अक्षय तृतीया सर्वसिद्धि देने वाली तिथि मानी गई है। किसी को मुहूर्त को दिखाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

शहर के बंशीवाला मंदिर, नया दरवाजा हनुमान मंदिर, इंदिरा कॉलोनी स्थित महादेव मंदिर, प्रतापसागर तालाब के शिव मंदिर, ब्रह्माणी माता मंदिर, करणी माता मंदिर, जोधपुर रोड स्थित शिव मंदिर, शिवबाड़ी शिव मंदिर में अक्षय तृतीया पर दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने मंदिरों पंखी, मटके, आम व शीतल पदार्थ भेंट किए। मंदिरों में विष्णु सहत्रनाम स्तोत्र, कनकधारा स्तोत्र के श्लोक गूंजते रहे। इसी तरह बंशीवाला मंदिर में भगवान विष्णु पूजन कर श्रद्धालुओं ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। सुबह सवा नौ बजे से सवा पांच करोड़ अखण्ड रामनाम जाप का आयोजन किया। जाप रविवार तक चलेगा। सुबह गणपति पूजन के साथ जाप शुरू हुआ।