Aapka Rajasthan

Nagaur अक्षत कलश मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे कुचामन सिटी

 
Nagaur अक्षत कलश मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे कुचामन सिटी

नागौर न्यूज़ डेस्क,  शहर के डीडवाना रोड स्थित श्री डूंगरी वाले बालाजी मंदिर प्रांगण में गुरुवार को अयोध्या में बन रहे श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर कुचामन खण्ड में होने वाले कार्यक्रमों पर योजना बनाई गई। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागौर विभाग के प्रचारक गिरधारी लाल ने बताया कि आराध्य प्रभु श्री राम जब अयोध्या में अपनी जन्म भूमि पर बने मंदिर में प्रतिष्ठित होंगे तो उस दिन से भारत एक नवीन स्वरूप में दिखेगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डीडवाना जिला प्रचारक अशोक विजय ने बताया कि महोत्सव के तहत कुचामन खंड के शहर व 8 उपखंड मौलासर, लादड़िया, चितावा, हिरानी और इसके नीचे प्रत्येक गांव और कुचामन शहर की बस्तियों में अयोध्या से आए पूजित अक्षतों को सभी हिंदुओं के घर तक पहुंचाने का अभियान कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जाएगा और जिस दिन अयोध्या में नवनिर्मित मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उस दिन आमजन अपनी बस्ती के प्रमुख मंदिर में इकट्ठा होकर सामूहिक रूप से पूजा पाठ, यज्ञ, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड करते हुए उस आयोजन को लाइव देखने की व्यवस्था करेंगे ताकि समाज में समरसता भक्ति का व जाग्रति का भाव आए। इसके लिए प्रत्येक मंडल में बस्ती स्तर पर कार्यकर्ताओं की टोलिया बनाई जाएगी और समय-समय पर उनकी बैठकर आयोजित की जाएगी।

इस अभियान के निमित प्रमोद शर्मा को संयोजक, जेपी शर्मा को सह संयोजक बनाया गया है। बैठक में संघ के विभाग व्यवस्था प्रमुख अरविंद तोषनीवाल, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रकाश सारड़ा, संघ के खंड प्रचारक आईदान सहित सुभाष, मनीष, अंकुर, मनोज, वाशु, योगेश, नटवर, मुरारी, माणक, हेमन्त, रामवतार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।