Nagaur अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार ने सुनी लोगों की पीड़ा, कार्रवाई के निर्देश
एसपी ने कहा ‘जांच चल रही है’
रोहिसी गांव के पति-पत्नी मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। इस दौरान हापूराम नाम के व्यक्ति ने गाड़ी से मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। इससे दोनों घायल हो गए। उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई। इस मामले में हापूराम को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित का कहना है कि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं, जिसकी जांच सीओ डेगाना कर रहे हैं।घायल अवस्था में कार में लेटे बाबूलाल ने बताया कि आरोपियों ने उसे 20 मार्च को धमकी दी थी और मारपीट की। इसके बाद वे थांवला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए, जहां करीब दो घंटे इंतजार कराने के बाद मामला दर्ज किया, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को पाबंद नहीं किया। दूसरे दिन जब वह थाने जा रहा था, तब आरोपियों ने रास्ते में उस पर हमला कर दिया। यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो उसकी पत्नी की हत्या नहीं होती। आरोपी उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं।
