Nagaur खारी कर्मसोता से जिले तक रैली निकालने के लिए मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौरशिवसेना प्रमुख नारायणराम बिदियासर के नेतृत्व में ग्राम खारी कर्मसोता में गौचर, अंगौर व तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया. शिवसेना के जिलाध्यक्ष नारायण बिदियासर ने बताया कि जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा हटाने के लिए उन्होंने ज्ञापन सौंपा. यदि 7 दिन में कार्रवाई नहीं की गई तो 11 मार्च को ग्राम खारी कर्मसोता से नागौर तक रैली के रूप में एक बड़ा जन आंदोलन आयोजित किया जाएगा।
खारी कर्मसौता गांव व नागौर शहर में गोचर, अंगौर व तालाब की जमीन पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है, लेकिन जिला प्रशासन मौन है. वह उन पर कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। इस दौरान शिवसेना जिला प्रमुख नारायणराम बिदियासर, कार्यालय प्रभारी गणेश मेघवाल, राकेश, पुखराज, राजेंद्र, पिंटू राव, दिनेश, सुरेश, ईश्वर, पवन, ललित कुमार, श्रवण, प्रेमाराम आदि कई शिवसैनिक मौजूद रहे.