Aapka Rajasthan

Nagaur आरक्षण को लेकर सैनिक क्षत्रिय माली समाज की ओर से सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

 
Nagaur आरक्षण को लेकर सैनिक क्षत्रिय माली समाज की ओर से सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर सैनिक क्षत्रिय माली समाज नागौर की ओर से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान, डीडवाना रोड में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने आंदोलन के दौरान शहीद हुए मोहन सिंह सैनी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभी ने 12 फीसदी आरक्षण की मांग को जायज ठहराया। सभी ने कहा कि यह वर्ग सदियों से पिछड़ा हुआ है। हम अपने अधिकारों की बात करते हैं। संख्या के अनुपात में आरक्षण दिया जाए। इसके बाद सभा रैली में बदल गई और रैली नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची। यहां ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर देवकिशन सोलंकी उपाध्यक्ष माली समाज, कैलाश गहलोत कोषाध्यक्ष माली समाज, मनीष कच्छवा सचिव माली समाज, रामचंद्र सांखला, पाबू दान, नरेंद्र पंवार, धर्मेंद्र पवार, धर्मेंद्र सोलंकी, अर्जुन कछवा, आनंद सिंह कछवा, हरिराम टाक मौजूद रहे.