Aapka Rajasthan

भोपाल से लौटे युवक ने दोस्त की चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, नींद से जगाकर घोंपा चाकू

 
भोपाल से लौटे युवक ने दोस्त की चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, नींद से जगाकर घोंपा चाकू

नागौर न्यूज़ डेस्क - राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में एक युवक ने अपने दोस्त को नींद से जगाकर उस पर चाकू से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। चाकू से हमला करने के बाद युवक अपने दोस्त को मरा समझकर मौके से फरार हो गया। परिजन घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10 बजे मकराना शहर के पालड़ा रोड स्थित अपने घर पर आरिश उर्फ ​​आसिफ 20 पुत्र अब्दुल समद रांदड़ सो रहा था।

इसी दौरान चमनपुरा निवासी कासिम पुत्र निमाज चौधरी उसके घर आया और आसिफ को जगाकर उस पर चाकू से 2-3 वार कर दिए। जिससे आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। आसिफ की मां पड़ोसियों की मदद से उसे खून से लथपथ हालत में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह व थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शाम को हो सका पोस्टमार्टम
दिनदहाड़े युवक की हत्या के बाद युवक के परिजनों ने आक्रोश जताया। परिजन इस बात पर अड़े रहे कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। समझाइश व आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजन माने। शाम को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

भोपाल से आते ही कर दी वारदात
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कासिम सोमवार को ही भोपाल से मकराना आया था। बाइक को लेकर नाराजगी के चलते वह सीधे आसिफ के घर पहुंचा और उस पर चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया।