Aapka Rajasthan

Nagaur जयपुर की महिला तस्कर के तार नागौर से जुड़े, एक गिरफ्तार

 
Nagaur जयपुर की महिला तस्कर के तार नागौर से जुड़े, एक गिरफ्तार 
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर जयपुर में मादक पदार्थ की तस्करी से नागौर का लिंक मिला है। जयपुर से आई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम नागौर के मादक पदार्थ तस्कर व आदतन नशेड़ियों की तलाश कर रही है ,जबकि तस्करी के एक अन्य मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने राठौड़ी कुआं से एक युवक को गिरतार किया है। इसके भी मादक पदार्थ जयपुर सप्लाई करने की बात सामने आई है। अब एनसीबी इससे भी पूछताछ कर रही है।सूत्रों के अनुसार दस दिन पहले एनसीबी टीम ने जयपुर जिले के बगरू निवासी युवती कविता गुर्जर को गिरतार कर करीब सवा सौ ग्राम एमडी बरामद की थी। कविता जयपुर के कॉलेज, क्लब व निजी यूनिवर्सिटी तक में इसकी सप्लाई करती थी। एनसीबी जयपुर टीम ने जब पड़ताल की तो इसका नागौर से कनेक्शन मिला। इस मामले में एमडी का उपयोग करने वाले नितिन भाकल को पहले गिरतार किया गया। एनसीबी की टीम गुरुवार की रात नागौर पहुंची, उसके बाद कुछ शातिर तस्करों से यहां के जयसिंह माली के जुड़े होने की जानकारी मिली थी।

एनसीबी टीम ने कोतवाली थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण के साथ पहले राठौड़ी कुआं निवासी जयसिंह माली को उठाया। जयसिंह पर एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से ही मामले दर्ज हैं। इधर, कोतवाली सीआई ने बताया कि कुछ महीने पूर्व दो ग्राम एमडी के साथ पवन गहलोत पकड़ा गया था, इससे पूछताछ के बाद भी जयसिंह माली का नाम सामने आया था। कोतवाली थाना पुलिस ने उसे गिरतार कर लिया है जबकि एनसीबी एक अन्य मामले में उससे पूछताछ कर रही है।

आठ किलो डोडा-पोस्त के साथ तस्कर गिरतार

सदर थाना पुलिस ने एक तस्कर को गिरतार कर करीब आठ किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है। मामले की जांच कोतवाली सीआई को सौंपी गई है। सदर सीआई सुरेश कुमार ने बताया कि गिरतार आरोपी महावीर सिंह (52) मालगांव का रहने वाला है। मुखबिरों से सूचना मिलने पर इसे भडाणा जाने वाली रोड पर पकड़ा था।