Aapka Rajasthan

Nagaur कल शिविर में पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को पेंशन के संबंध में दी जायेगी जानकारी

 
Nagaur कल शिविर में पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को पेंशन के संबंध में दी जायेगी जानकारी

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर भारतीय नौ सेना मुख्यालय द्वारा जिले के नौ सेना के भूतपूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए नवल रेजिमेंटल सिस्टम टीम द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कार्यक्रम 14 फरवरी दोपहर 2 बजे किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह जोधा ने बताया कि भारतीय नौ सेना के सभी गौरव सेनानी, वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों को सूचित किया जाता है कि भारतीय नौ सेना द्वारा भूतपूर्व नौ सैनिकों के कल्याणार्थ व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए नवल रेजिमेंटल सिस्टम टीम का गठन किया गया है। यह टीम 14 फरवरी को दोपहर 2 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में कैंप लगाएगी।

कैंप का उद्देश्य टीम द्वारा सभी भूतपूर्व नौ सैनिकों व वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनको वन रेंक वन पेंशन, स्पर्श पोर्टल पर जारी पेंशन आदि की जानकारी प्रदान करना व उनकी पेंशन संबंधित विसंगतियों को दूर करना, केन्द्र सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के हितों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करना आदि सम्मिलित है। सभी भूतपूर्व नौ सैनिकों व वीरांगनाओं से अनुरोध है कि इस कैंप में अपने पेंशन संबंधित दस्तावेज मूल डिस्चार्ज बुक, बैंक पासबुक, पीपीओ, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं मोबाइल फोन लेकर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर उसका पूर्ण लाभ उठाएं।