Nagaur कुचामन के राठी भवन में रालोपा की बैठक में अगले माह सभा को लेकर की हुई चर्चा

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी नावां विधानसभा क्षेत्र के कार्यकताओं की बैठक कुचामन के राठी भवन में आयोजित हुई। रालोपा नेता नवीन गोधा ने बताया कि आगामी जून माह में नावां विधानसभा क्षेत्र में रालोपा की बड़ी विशाल जनसभा करवाई जाएगी। गोधा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए नावां विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का जनाधार बढ़ा है।
रालोपा संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल के सानिध्य में परिवर्तन संकल्प रैली को लेकर कार्यकर्ताओं ने मीटिंग की जिसमे कांग्रेस सरकार की नाकामियों एवं भय भ्रष्टाचार एवं विफल कानून व्यवस्था से जनता त्रस्त है। इस अवसर पर रणजीत पोषक, राजूराम राठी, बजरंग शेषमा, गौतम खीचड़, धनाराम मील, मदन रणवा, रमेश कलकला, बिरमाराम रणवा, धनाराम राठी, पोकरराम सुंदरिया, वीरेंद्र सिंह राठौड़, मुंसा, सिकंदर खान मौजूद रहे।