Nagaur आंधी से लोगों को भारी नुकसान, मदद के लिए आगे आए लोग

नागौर न्यूज़ डेस्क, डीडवाना क्षेत्र में गुरुवार रात्रि को तेज आंधी व बारिश से शहर सहित आसपास के स्थानों में काफी बड़ी तादाद में नुकसान हुआ है। नुकसान के बाद स्थानीय प्रशासन जहां व्यवस्थाओं को पुनः सुचारू करने में जुट गया है। वहीं सामाजिक संघटन व समाजसेवी भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने लगे है। डीडवाना क्षेत्र में स्थित सेवा बस्तियों में भी तेज आंधी व बारिश से काफी नुकसान हुआ जिसका सेवा भारती आपदा प्रबंधन टीम ने निरीक्षण किया एवं बारिश व तूफान से हुए नुकसान की जानकारी ली। सेवा भारती नगर आपदा प्रमुख लोकेश अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार रात्रि को तेज आंधी व बारिश से अनेक जगहों पर काफी नुकसान हुआ है।
सेवा भारती आपदा प्रबंधन टीम ने सेवा बस्तियों में पहुंचकर हुए नुकसान की जानकारी ली एवं बस्तियों में हुए नुकसान से प्रशासन व नगरपालिका अधिकारियों को अवगत करवाकर शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। वहीं, टूटे विद्युत खंभों के बारे में विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया। वहीं सेवा भारती आपदा प्रबंधन टीम ने स्थानीय निवासियों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान सेवा भारती जिला प्रचार प्रमुख विशाल सिखवाल, पार्षद राकेश जांगिड़, जिला पर्यावरण धार्मिक संस्थान प्रमुख अजय वर्मा, मनोज ध्यावाला, आपदा प्रबंधन प्रमुख लोकेश अग्रवाल सहित आकाश, बंटी, गणेश, कैलाश, रतन ढोली आदि उपस्थित रहे।