Aapka Rajasthan

Nagaur में गोसेवक 118 बार बना चुके गायों के लिए औषधि युक्त पकवान

 
Nagaur में गोसेवक 118 बार बना चुके गायों के लिए औषधि युक्त पकवान

नागौर न्यूज़ डेस्क, विष्णु सागर कस्बे के समीप स्थित कबीर आश्रम गौशाला में कामधेनु गौ-सेवा समूह कोरोना काल से आज तक लगातार गायों को लापसी, दलिया और 118 औषधियों वाला हलवा खिला रहा है. 30 सदस्यों ने मिलकर गूंगी गायों के लिए चारे और पानी के लिए एक समूह बनाया और समूह के सभी सदस्यों ने गौ-सेवा को सर्वोपरि मानते हुए गायों के लिए हरी घास और औषधीय व्यंजन सहित अन्य प्रकार के चारे की व्यवस्था शुरू की। जो आज तक जारी है।

आर्य ने बताया कि इसमें एक बार में 225 किलो दवाई वाली लापसी सहित अन्य तरह के व्यंजन तैयार किए जाते हैं। जत्थे में रामेश्वर लाल जांगिड़, मोहन सोनी, श्यामवर्मा, रामगोपाल सोनी, प्रभुराम प्रजापत, देवकिशन सिखवाल, गिरिराज पारीक, नेमीचंद माली, सत्यनारायण सैन, रामस्वरूप सोनी, रतनलाल सोनी, कैलाश बोराना, नंदकिशोर गौड़ मौजूद रहे।