Aapka Rajasthan

Nagaur पुलिस लाइन के अंदर से हजारों की कीमत का सामान गायब

 
Nagaur पुलिस लाइन के अंदर से हजारों की कीमत का सामान गायब
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर जमीन खा गई या आसमान निगल गया या फिर आंखों से कोई सुरमा चुरा ले गया, कहावत जो भी पसंद आए वो इस घटना से जोड़ सकते हैं। पुलिस लाइन में बीस क्वार्टर के सुधार/मरम्मत का काम चल रहा है और वहां से टीनशैड ही नहीं वैल्डिंग मशीन का सौ फुट तार तक चोरी हो गया। पुलिस लाइन का मतलब तो आप समझ ही गए होंगे जहां चारों तरफ बाउण्ड्री, मुख्य दरवाजे पर सुरक्षाकर्मी, भीतर रहने वाला हर परिवार पुलिस का, इसके बाद भी माल गायब हो जाना कम आश्चर्य की बात नहीं है। आखिरकार चोरी का मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया।

सूत्रों के अनुसार इन दिनों पुलिस लाइन में बीस क्वार्टर के मरम्मत का काम चल रहा है। रामा कंस्ट्रक्शन कम्पनी के डीडवाना बायपास निवासी अंकुर बिश्नोई (31) ने इस बाबत चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंकुर ने बताया कि इन क्वार्टर की मरम्मत का काम उनकी कम्पनी कर रही है। गत चार मई को उसने सांखला स्टील से 72 लोहे के टीन शैड खरीदकर पुलिस लाइन में डलवाए थे। आठ मई को कारीगर आने पर इनकी गिनती की गई तो इनमें से आठ टीन शैड कम मिले। यही नहीं वैल्डिंग मशीन का सौ फुट लम्बा तार भी गायब मिला। इस सामान की लाइन के अंदर भी काफी पूछताछ की पर कुछ पता नहीं चला। बताया जाता है कि आठ टीन शैड की कीमत करीब 28 हजार रुपए थी।

सूत्र बताते हैं कि बात यहीं खत्म नहीं होती, असल में अंकुर विश्नोई ने पहले जुबानी स्तर पर पुलिस लाइन के जिम्मेदारों को इस बाबत सूचना दी तो उससे कहा गया कि हो सकता है कि ये नग वहीं से कम आए हों। इस पर अंकुर दोबारा सांखला स्टील पहुंचे और यहां सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जांच की तो पूरे 72 टीन शैड थे, इसके बाद जहां से इनका वजन कराया गया वहां भी इसमें एक भी टीन शैड कम नहीं था। इसके बाद भी अंकुर इसे लेकर बार-बार जिम्मेदारों के पास पहुंचकर तलाशने की बात करता रहा। जब कुछ नहीं हो पाया तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई ।