Aapka Rajasthan

Nagaur गणेश मंदिर में आज गणेश चतुर्थी पर होगा जागरण, उमड़ेंगे भक्त

 
Nagaur गणेश मंदिर में आज गणेश चतुर्थी पर होगा जागरण, उमड़ेंगे  भक्त 

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर शहर के गणेश मंदिर तुलसी चौक में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुबह ध्वज पूजन व गणपति राजा साहब का विशेष शृंगार में साज सजावट के साथ शाम 8 बजे महाआरती होगी। रात्रि में जागरण का आयोजन तुलसी चौक में रहेगा। इस भक्ति संध्या कार्यक्रम में नागौर शहर के सभी गायक कलाकार व जोधपुर की भजन मंडलियां भजनों की प्रस्तुतियां देंगी। तुलसी बाल संघ अध्यक्ष शांतिलाल गोयल ने बताया की आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

गणेश बावड़ी में चतुर्थी पर भरेगा मेला

गणेश बावड़ी गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी को मेला भरेगा। मंदिर पुजारी प्रबंधक अशोक मिश्रा व कैलाश मिश्रा ने बताया कि गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर भगवान गणेश का षोडश उपचारों से अभिषेक कर शृंगार किया गया। 19 सितंबर को सुबह 5 बजे भक्त दर्शन के लिए आने शुरू हो जाते है, जो देर रात्रि तक जारी रहता है। सवा 12 बजे महाआरती का आयोजन होगा। इसी प्रकार अजमेरी गेट के बाहर सिद्धिविनायक मंदिर में 19 सितंबर को जागरण का आयोजन होगा। महेश परिहार ने बताया कि आयोजनकर्ता बस्सी कांगरवाड़ा नवयुवक मंडल के अनुसार जागरण में मेघराज एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।

गणपति महोत्सव शुरू

बोरावड़ कस्बे के गणेश डूंगरी में गणेश चतुर्थी पर भरने वाले 5 दिवसीय मेले गणपति महोत्सव का आगाज सोमवार को भजन संध्या के साथ हुआ। मेले का समापन 22 सितम्बर को होगा। श्री गणेश डूंगरी मेला समिति के अध्यक्ष हिम्मत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि महोत्सव के दौरान 18 सितम्बर की रात्रि को विनायक मार्बल एण्ड ग्रेनाइट लखा के तत्वावधान में मेला मैदान में भजन संध्या का आयोजन किया गया।