Aapka Rajasthan

Nagaur में फिर लगी भीषण आग, 4 घंटे में पाया गया काबू

 
Nagaur  में फिर लगी भीषण आग, 4 घंटे में पाया गया काबू

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर शहर के जाब्दीनगर रोड पर स्थित सरकारी भूमि पर सर्दी से झुलसे विदेशी बबूल बुधवार को फिर आग की भेंट चढ़ गए। आग इतनी भीषण थी कि करीब 3 किलोमीटर दूर से ही नजर आ रही थी। वहीं 100-150 फीट ऊंची लपटे दिखाई दे रही थी। आग जाब्दीनगर रोड पर पगल्या वाले बाबा मन्दिर परिसर से करीब 300 मीटर दूरी पर बीहड़ में लगी। आग के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई। लेकिन आग की सूचना पर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। सूचना के बाद नावां की दमकल वहां पहुंची तो आग अधिक होने कारण मकराना व परबतसर की दमकल को भी बुलाना पड़ा।

लेकिन आग बुझाने के प्रयास विफल रहे। तेज हवाओं के चलते आग भी तेजी से फैलती गई। स्थानीय प्रशासन में तहसीलदार सज्जनराम चौधरी, कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक भरत लखन के निर्देशन में आग पर 4 घंटे में काबू पाया गया। इस दौरान आग इतनी अधिक थी कि हजारों पेड़ जलकर राख हो गए। सैकड़ों बीघा में आग लगने से प्रशासन को काफी मशक्कत के सामान करना पड़ा। इस दौरान नावां क्षेत्र के टैंकर भी बुलाने पड़े। इस अवसर पर नावां दमकल पर रणजीत चौधरी, बाबुलाल, रवि सहित अनेक कार्मिक मौजूद रहे।