Aapka Rajasthan

Nagaur कलेक्टर द्वारा नियुक्त कार्यपालक दंडाधिकारी, ताकि पर्व पर शांति व्यवस्था बनी रहे

 
Nagaur कलेक्टर द्वारा नियुक्त कार्यपालक दंडाधिकारी, ताकि पर्व पर शांति व्यवस्था बनी रहे

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर जिला कलक्टर पीयूष सामरिया ने आगामी माह मार्च एवं अप्रैल में आने वाले त्योहारों को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारियों की नियुक्ति की है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में होलिका दहन, शब-ए-बारात, धुलंडी, नवरात्रि पर्व, रामनवमी और ईद उल फितर पर्व है, जिसमें अनुमंडल क्षेत्र नागौर, मुंडवा, खींवसर, जायल, रियाबाड़ी, डेगाना, लाडनूं, परबतसर शामिल हैं. , नवा, कुचामन। मकराना व मेड़ता शहर व अन्य क्षेत्रों में संबंधित अनुमंडल दंडाधिकारी को कार्यपालक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है.

भू-अभिलेख निरीक्षक रेन, मेड़ता रोड, गोटन क्षेत्र में तहसीलदार मेड़ता सिटी, मौलसर में तहसीलदार और उप तहसील निंबिजोधा में तहसीलदार लाडनूं को कार्यपालक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है. साथ ही एडीएम नागौर, डीडवाना व कुचामन सिटी को अपने-अपने क्षेत्र में कानून व शांति संबंधी अन्य कार्यों के लिए प्रभारी बनाया गया है. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं अंचल पुलिस उपाधीक्षकों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, होलिका दहन स्थलों को चिन्हित करने, विवादित होलिका दहन स्थलों पर विशेष निगरानी रखने, अधिकृत लाइसेंसशुदा शराब दुकानों को निर्धारित अवधि में खोलने की अनुमति देने का निर्देश दिया है. और उनकी निगरानी करें। नगरीय क्षेत्रों में मोबाइल पेट्रोलिंग, रात्रि के समय अनावश्यक भीड़ एकत्र न होने देना, धुलंडी के दिन गुंडागर्दी, झूठी अफवाह फैलाना, धार्मिक उन्माद एवं अश्लील प्रदर्शन, तेजाब या रासायनिक रंगों एवं अन्य प्लास्टिक रंगों का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों को लेने के निर्देश दिये गये हैं. खिलाफ कानूनी कार्रवाई