डीडवाना-कुचामन: पत्नी ने प्रेमी संग रची हत्या की साजिश, वाई-फाई कॉलिंग के जरिए नागपुर से करवाया पति का खून
नागौर जिले के डीडवाना-कुचामन क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी और एक अन्य साथी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि इस वारदात की मास्टरमाइंड खुद पत्नी थी, जिसने लव अफेयर में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने की पूरी योजना महाराष्ट्र के नागपुर से बैठकर बनाई।
वाई-फाई कॉलिंग पर बना प्लान
पुलिस के अनुसार पत्नी नागपुर में रहती थी और वहीं से वाई-फाई कॉलिंग के जरिए प्रेमी और उसके साथी को हत्या के निर्देश देती रही। लगातार संपर्क में रहते हुए उसने पूरी वारदात को अंजाम दिलवाया। उसके मोबाइल की कॉल हिस्ट्री और चैट्स की जांच में यह खुलासा हुआ है कि वह लंबे समय से पति की हत्या की साजिश रच रही थी।
प्रेम संबंध बना हत्या की वजह
सूत्रों के मुताबिक पत्नी का एक व्यक्ति से प्रेम संबंध चल रहा था। पति इस संबंध का विरोध करता था और उसे समझाने की कोशिश करता था। लेकिन पत्नी को यह बात मंजूर नहीं थी। उसने प्रेमी के साथ रहने की चाह में पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया। जांच में बताया गया कि आरोपी प्रेमी और उसका साथी कई बार डीडवाना आए और इलाके की रेकी कर घटना स्थल का चयन किया।
वारदात को बनाया हादसा जैसा
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी इसे हादसे या सामान्य मौत जैसा दिखाने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल से मिले सबूतों ने हत्या की पुष्टि कर दी। गांव के लोगों को भी पति-पत्नी के बीच विवादों की जानकारी थी, जिससे पुलिस को शक गहराता गया।
तकनीक बनी गिरफ्तारी की कुंजी
पुलिस ने साइबर टीम की मदद से मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और चैट्स के आधार पर पूरी साजिश का पर्दाफाश किया। वाई-फाई कॉलिंग का उपयोग इसीलिए किया गया था ताकि कॉल ट्रेस न हो सके, लेकिन साइबर जांच ने सच सामने ला दिया।
पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी और साथी को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे हत्या की वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और अन्य सामान बरामद करने की कार्रवाई जारी है।
परिवार और इलाके में दहशत
घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। गांव के लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि एक पत्नी ने अपने ही पति को अवैध संबंध की खातिर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों में भारी रोष है और न्याय की मांग उठ रही है।
