Aapka Rajasthan

Nagaur के मीरा मंदिर मेड़ता व तेजाजी मंदिर खरनाल में होंगे विकास कार्य

 
Nagaur के मीरा मंदिर मेड़ता व तेजाजी मंदिर खरनाल में होंगे विकास कार्य

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर  पर्यटन विभाग की ओर से जिले के दो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेड़ता का मीरा बाई मंदिर व खरनाल के वीर तेजाजी मंदिर में सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। गौरतलब है कि प्रदेश की गौरवशाली विरासत को सुरक्षित करने के लिए राज्य सरकार ने बजट में घोषणा की थी कि प्रदेश के 20 मंदिरों/धार्मिक स्थलों पर 300 करोड़ रुपए खर्च कर उनका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इसमें नागौर जिले के दो धार्मिक स्थलों का चयन किया गया है। इनमें खरनाल का वीर तेजाजी मंदिर व मेड़ता का मीराबाई मंदिर/मीरा स्मारक शामिल हैं। इसी प्रकार प्रदेश के धार्मिक स्थलों में जयपुर का गोविंद देव जी मंदिर, बांसवाड़ा का मानगढ़ धाम, दौसा का महंदीपुर बालाजी मंदिर, पाली का रणकपुर जैन मंदिर, टोंक का डिग्गी कल्याण जी, डूंगरपुर का विनेश्वर धाम, जैसलमेर का रामदेवरा, भीलवाड़ा का देव नारायण जी, धौलपुर का मछकुंद, राजसमंद का जलदेवी मंदिर, गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर स्थित पूंछरी का लोठा, कोटा का श्रीबड़ेमथुरेश जी, रणथंभौर का नेत्रगणेश जी आदि का शामिल हैं। अजमेर पर्यटन विभाग के पर्यटन अधिकारी प्रद्युम्न देथा ने बताया कि प्रदेश के इन धार्मिक स्थलों के विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर डीपीआर तैयार करवाई जा रही है।

राज्य सरकार की ओर से तेजाजी मंदिर के सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों की घोषणा करने के बाद खरनाल ग्राम पंचायत के सरपंच शिवकरण धौलिया ने मार्च माह में पर्यटन विभाग अजमेर को विकास कार्यों के प्रस्ताव भेजे थे। प्रस्तावों में यात्रियों के लिए रुकने व ठहरने के लिए बड़ी धर्मशाला, जिसमें 100 कमरे हों। गांव के रणजीत धौलिया ने बताया कि इसके साथ यात्रियों के लिए मेला मैदान, सभा स्थल, बस स्टैण्ड, बुंगरी माता मंदिर व गंवाई तालाब के पास बड़े सार्वजनिक सुलभ शौचालय, एक बड़ा सार्वजनिक पार्क, जिसमें लाइट व कुर्सियां हो, राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर दोनों ओर बड़े प्रवेश द्वार का निर्माण, यात्रियों को धूप व वर्षा से बचाने के लिए मेला मैदान, सभास्थल व बुंगरी माता मंदिर में टिन शेड, गांव में सभी रास्तों पर सीवरेज लाइन व पानी की लाइन बिछाने के बाद सीसी रोड का निर्माण के साथ गांव के हेमोलाई तालाब का सौंदर्यीकरण करवाने के प्रस्ताव भी भेजे गए।