Nagaur मंडी में 12 बजे से लगेगी जीरे की बोली, बैठक में तय
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर नागौर कृषि उपज मण्डी में नीलामी एवं नियमन व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए बुधवार को मंडी सचिव रघुनाथराम सिंवर ने खरीदार व व्यापारियों के साथ बैठक कर विभिन्न निर्णय किए। सिंवर ने बताया कि मण्डी परिसर में प्रतिदिन मूंग, रायड़ा, ईसबगोल, ग्वार, सौंफ व अन्य जिंस की नीलामी ठीक सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगी। इसी प्रकार जीरा की नीलामी निर्धारित समय 12 बजे शुरू होगी। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि कृषि जिंसों की निर्धारित समय पर नीलामी प्रक्रिया शुरू करवाएं, ताकि सम्पूर्ण कृषि मण्डी परिसर में सभी दुकानों पर नीलामी पूर्ण हो सके। साथ ही मंडी में आने वाले किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
बैठक में यह भी निर्णय लिया कि जिस फर्म से बोली शुरू होगी, यदि वो फर्म निर्धारित समय पर नीलामी शुरू नहीं कराएगा तो नीलामी उसकी अगली फर्म से शुरू होगी और उस फर्म का नम्बर उसी दिन सबसे अन्त में आएगा। खरीददार को फसल की गुणवत्ता का ध्यान रहता है, इसलिए आढ़तिया अपना समय व्यर्थ न करते हुए एवं गुणवत्ता के हिसाब से उसका मूल्य सही रूप से नीलामी बोली में लगाएगा। बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि सभी व्यापारी अपने माल की छनाई निर्धारित समय 2 बजे तक ही कर सकते हैं। इसके बाद कोई भी दुकानदार माल की छनाई नहीं कराएगा। सभी विक्रेता व्यापारियों को इसके लिए पाबंद किया गया है कि ढेरी की नीलामी में कृषि जिंस की ब्रिकी होते ही क्रेता व्यापारी को कृषि जिंस का नाम, दर व मात्रा अंकित कर नीलामी स्थल पर ही उपलब्ध कराएंगे, ताकि किसान के माल की समय पर तुलाई कर उसको भुगतान किया जा सके। बैठक में व्यापार मण्डल अध्यक्ष मूलचन्द भाटी, सुरेश राठी, बनवारीलाल अग्रवाल, विष्णु चाण्डक, पारसमल भूरट, रवि डोसी, अर्पित जैन, नरेश टाक, अमरचन्द, अशोक राठी आदि उपस्थित रहे।