Nagaur बी-रोड पर स्कूटर से टक्कर के बाद दो गुटों में झड़प, मचा हंगामा
इधर दुकानदार फैजल, साहिल का कहना था उत्तम, नकुल व पीयूष दुकान में घुस गए थे और झगड़ा करने लगे थे। ऐसे में बात बढ़ गई। सूचना मिलने पर एएसपी सुमित कुमार, नागौर सीओ रामप्रताप विश्नोई, कोतवाली सीआई वेदपाल कौशिक मय टीम मौके पर पहुंचे। शकील को थाने लाया गया वहीं उत्तम, पीयूष भी यहां आए। हालात देखते हुए पुलिस ने बी रोड के आसपास सुरक्षा बल तैनात कर दिया तो कोतवाली के बाहर भी दोनों पक्षों के लोग पहुंच गए।
समाजसेवी भोजराज सारस्वत, नृत्यगोपाल मित्तल, चतुर्भुज रांकावत समेत अन्य लोगों ने यहां पहुंचकर एएसपी सुमित कुमार से दोषियों को गिरतार करने की मांग की। इनका कहना था कि मामूली सी बात पर इतना झगड़ा बढऩे से सद्भाव बिगड़ता है। ऐसे इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। उधर, समाज सेवी जावेद गौरी समेत अन्य का कहना था कि मामूली बात को बढ़ाने का कोई मतलब नहीं। वे कोशिश कर रहे हैं कि दोनों पक्षों को बिठाकर सुलह करा दी जाए। दोनों पक्षों के लोग देर रात तक समझौता कराने के प्रयास में जुटे रहे।स्कूटी की टक्कर के बाद मारपीट का मामला है। एक पक्ष के चार व दूसरे पक्ष के बालक समेत तीन का मेडिकल कराया गया है। दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दे दी है, उस पर कार्रवाई की जा रही है।