Aapka Rajasthan

Nagaur में अज्ञात वाहन की चपेट में आई बाइक, मासूम की मौत

 
Nagaur में अज्ञात वाहन की चपेट में आई बाइक, मासूम की मौत

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक मासूम की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता घायल हो गए। एक अन्य हादसे में शादी समारोह से लौट रहे लोगों का लोडिंग वाहन पलटने से उसमें सवार सोलह लोग घायल हो गए। एक गम्भीर घायल महिला को बीकानेर रेफर किया गया है। शेष का जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह श्रीबालाजी थाना इलाके में खड़काली निवासी मोटाराम अपनी पत्नी सोमा व पांच साल के मासूम गौरीशंकर के साथ मोटरसाइकिल पर आ रहा था। यहां थाने के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों को जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां गौरशंकर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सोमा व मोटाराम का उपचार चल रहा है।

दूसरा हादसा शाम करीब पांच बजे श्रीबालाजी थाना इलाके में कालड़ी के पास हुआ। यहां शादी/मायरे में शामिल होकर लोग कालड़ी से अपने गांव चिताणा जा रहे थे। अचानक मोड़ पर लोडिंग वाहन बेकाबू होकर पलट गया। उसमें सवार महिलाओं व बच्चियों में चीख-पुकार मच गई। पास में किसी कार्यक्रम में शामिल पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे । इन सभी घायलों को दो गाडिय़ों में जेएलएन अस्पताल लाए। यहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया। हादसों में गंभीर घायल सुमित्रा (25) को बीकानेर रेफर किया गया है। पिकअप में सवार छोटी (22), उगमा (24), मनीषा (13), जसोदा (15), नैनी (45), रामदेव (12), मीरा (33), अनीता (25), कमला (35), सीता (40) समेत सोलह जने घायल हो गए। रामेश्वरलाल ने बताया कि शादी/मायरे से यह वाहन आ रहा था। अचानक कालड़ी मोड़ पर पलट गया। हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।