अजमेर रेंज DIG की बड़ी कार्रवाई! जायल कांड के आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम, यहां पढ़े पूरी डिटेल

नागौर न्यूज़ डेस्क - जायल थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात हैड कांस्टेबल प्रहलाद राम की मौत के मामले में पुलिस ने दो फरार आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। अजमेर रेंज उप महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। डीआईजी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार 7 मार्च को रात्रि गश्त के दौरान एक पुलिसकर्मी की हत्या व अन्य पुलिसकर्मियों को घायल करने के मामले में 2 आरोपी फरार हैं।
जिनमें फरड़ोद निवासी रामविलास धोजक उर्फ कालू व सिलारिया निवासी गोपाल मंडा उर्फ गोपी पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इनाम देने का अंतिम निर्णय पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज करेंगे। आईजी कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। ऐसे में पुलिस ने सूचना देने या गिरफ्तारी में मदद करने पर इनाम घोषित किया है। हैड कांस्टेबल प्रहलाद राम की मौत के मामले में 8 मार्च 2025 को घायल कांस्टेबल ने जायल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर हत्या का मामला दर्ज करवाया था।
जायल थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस वाहन को टक्कर मारने वाली सीकर के पर्वत सिंह की फॉर्च्यूनर कार (आरजे 21 यूबी 7722) में फरदोद निवासी रामविलास धोजक उर्फ कालू और गोपाल मंडा उर्फ गोपी सवार थे। 7 मार्च को रात्रि गश्त के दौरान जब हैड कांस्टेबल और उसके साथियों ने फॉर्च्यूनर को रुकने का इशारा किया तो कार रोकने की बजाय भागने लगी। तभी जायल कस्बे में फॉर्च्यूनर ने पीछा कर रही पुलिस कार के आगे गाड़ी चलाई और फिर टक्कर मार दी, जिससे पुलिस की गाड़ी पलट गई। हैड कांस्टेबल की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपियों की मदद करने वाले गणेश और सुनील को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अन्य फरार आरोपी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं।