Aapka Rajasthan

Nagaur में स्काउट एवं रेंजर यूनिट लीडर का बेसिक कोर्स शुरू

 
Nagaur में स्काउट एवं रेंजर यूनिट लीडर का बेसिक कोर्स शुरू
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर के मारवाड़ मूंडवा के श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर में शुक्रवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड का जिला स्तरीय स्काउट, कब, गाइड, रेंजर यूनिट लीडर बेसिक कोर्स हुआ। स्काउट सीओ एम. अशफाक पंवार ने बताया- 15 मई तक चलने वाले शिविर में जिले के 65 स्काउट, 48 कब, 37 रेंजर, 115 गाइड यूनिट लीडर सहित कुल 265 अध्यापक व अध्यापिकाएं स्काउट-गाइड का बेसिक प्रशिक्षण ले रहे हैं। स्काउट बेसिक प्रशिक्षण का संचालन लीडर ट्रेनर स्काउट राजेंद्र प्रसाद आचार्य व राजेंद्र प्रसाद पारीक कर रहे है। वहीं कब यूनिट लीडर कोर्स का संचालन भंवर सिंह राठौड़ व सुभाष चंद्र कर रहे है। इनके साथ ही गाइड बेसिक प्रशिक्षण का संचालन संतोष शेखावत व अंजना शर्मा, रेंजर लीडर बेसिक प्रशिक्षण का संचालन मीनाक्षी भाटी की ओर से किया जा रहा है।

शिविर में रेंजर लीडर शिविर संचालिका व सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने बताया- बालक-बालिकाओं में बाल्यकाल से ही संस्कार जरूरी है। स्काउट-गाइड के जरिए संस्कारों का भी सृजन किया जाता है। स्काउट-गाइड समाज में रचनात्मक और सेवा कार्य करते हैं। स्काउट गाइड जीवन जीने की कला सिखाते हैं और इसके माध्यम से विद्यालय में बेहतरीन कार्य किये जा रहे हैं। विद्यालयों में स्काउट गाइड इकाई का गठन कर बालक-बालिकाओं को जोड़ेंगे। शिविर में गजेंद्र गेपाला, कानाराम रैगर, सत्यनारायण कछावा, धर्मा राम, भींवराज चांगल, हरिओम तिवारी, सुप्रिया गहलोत, डॉ. पूजा शर्मा, निरमा, गायत्री कंसारा, विद्या चौधरी, ज्योति गेपाला आदि प्रशिक्षण कैंप में सेवाएं दे रहे हैं।