Aapka Rajasthan

Nagaur 15 लाख रुपये का एक और गबन सामने आया, आंकड़ा 65 लाख

 
Nagaur 15 लाख रुपये का एक और गबन सामने आया, आंकड़ा 65 लाख 

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर  मेड़ता रोड उप डाकघर के उप डाकपाल मेहरूदीन की ओर से किए बड़ी राशि के गबन के बाद अपने खातों की जानकारी लेने के लिए बुधवार को दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही। बुधवार को चार खाताधारकों ने प्रार्थना पत्र पेश किए। इनमें 15 लाख रुपए के और गबन का मामला सामने आया। गबन की गई राशि का आंकड़ा अब तक 65 लाख रुपए के करीब पहुंच गया है। ही दूसरी ओर रेलवे पेंशनर्स समिति की ओर से दो साल पहले शिकायत करने पर नागौर डाक अधीक्षक को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए गए थे, लेकिन प्रकरण को गंभीरता से नहीं लेने के कारण पेंशनर्स के खातों से लाखों रुपए निकल गए।

बुधवार को खाता धारक महेन्द्र के खाते से सात लाख रुपए सहित 15 लाख का गबन होने की जानकारी सामने आई है। अब तक पोस्ट ऑफिस में 13 प्रार्थना पत्र मिले हैं। मेड़ता रोड रेलवे पेंशनर्स कल्याणकारी समिति के अध्यक्ष रामसिंह दैया ने महाप्रबंधक वित्त डाक सेवा जयपुर को पत्र भेजकर बताया था कि मेड़ता रोड में भारी संया में पेशनर्स है। जिन्हें माह के आंरभ में पेंशन के लिए छह घंटे तक बैठा रहना पड़ता है। पेंशन डायरी में विड्रोल व बैलेंस मैनुअल ही लिखा जा रहा है। इस पर सहायक लेखाधिकारी जयपुर ने गंभीरता से लेते हुए नागौर अधीक्षक नागौर निर्देश दिए थे कि डाक पाल मेड़ता रोड द्वारा नगदी मेड़ता सिटी से लेकर आने के कारण पेंशनर्स को 6 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है। इसलिए मेड़ता रोड एसबीआई से ही नगदी लाने की व्यवस्था की जाए। पेंशनर्स को मिलने वाली पेंशन का विवरण डायरी में पूरा लिखे, ताकि पेंशनभोगी आसानी से समझ सके। लेकिन आदेशों की पालना नहीं की गई। अब घोटाला सामने आने पर दैया ने महाप्रबंधक को फिर से पत्र भेजकर उपडाकपाल मेहरूदीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर शीघ्र भुगतान की मांग की है।