Nagaur हर साल जिले में लगभग चार सौ कैंसर रोगी की होती पहचान
सूत्रों का कहना है कि पिछले पांच साल में करीब दो हजार से अधिक कैंसर रोगियों की पहचान हुई है। जेएलएन अस्पताल में विभिन्न जांचों के बाद पहचाने गए इन कैंसर रोगियों में महिलाएं भी उतनी ही रहीं जितने पुरुष थे। चिकित्सक बताते हैं कि परामर्श के दौरान यह भी सामने आया कि पचास फीसदी से अधिक रोगी अथवा उनके परिजन इलाज के साथ टोने/टोटके अथवा अन्य अंधविश्वास भी स्वस्थ होने का बड़ा जरिया मानते थे। कई रोगी तो ताबीज/माला पहनते हैं, दवा लेने में भी दिन/व्रत देखते हैं जो उन्हीं के लिए नुकसानदेह होता है।
सुविधा के नाम पर ज्यादा कुछ नहीं
इधर, सूत्र बताते हैं कि यूं तो जेएलएन अस्पताल में बायोप्सी, एक्स-रे, सोनोग्राफी, शुरुआती स्तर पर सर्जरी आदि की व्यवस्था हैं पर स्टाफ और साधन-संसाधन के नाम से कैंसर वार्ड को अधिक उपयोगी नहीं बनाया गया है। यहां की नर्सिंग अफसर सोहिनी चौधरी बताती हैं कि हर माह बीस-पच्चीस कीमो थैरेपी करते हैं। रोगी को टेबलेट/दवा भी देते हैं।
आज मनाएंगे कैंसर दिवस
जेएलएन अस्पताल के कैंसर वार्ड में मंगलवार को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाएगा। डॉ. सुखराम बारूपाल ने बताया कि आमजन को इस रोग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यहां आयोजन होगा। रोगियों का समान किया जाएगा।
