राजस्थान के इस जिले में luteri दुल्हन ने किया बड़ा कांड, शादी के दूसरे दिन ही नकदी और गहने लेकर हुई रफूचक्कर

नागौर न्यूज़ डेस्क - नागौर के नवांशहर उपखंड के निकटवर्ती गांव खारड़िया में शादी का झांसा देकर रुपए ऐंठने का मामला सामने आने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी नंदलाल चौधरी ने बताया कि खारड़िया गांव के पप्पूलाल कुमावत ने रिपोर्ट में बताया कि रक्षिया रसिक भाई व भील नेहाबेन निवासी अहमदाबाद ने धोखे से 9 मार्च 2024 को उसकी शादी करवा दी और 2.50 लाख रुपए हड़प लिए। शादी का इकरारनामा 500 रुपए के स्टांप पेपर पर तैयार करवाया गया था।
ताकि उसे वैध दर्शाया जा सके। लेकिन शादी के एक दिन बाद नेहाबेन रात को पीड़ित के घर से नकदी व सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित पप्पूलाल ने जब रुपए व जेवरात वापस मांगे तो उसे धमकाया कि अगर दबाव बनाया तो उसके खिलाफ झूठा दुष्कर्म का मामला दर्ज करा देंगे। इसको लेकर थानाधिकारी ने टीम गठित कर जांच की। पुलिस ने दर्जनों स्थानों पर दबिश देकर वटवा अहमदाबाद, वर्तमान पता कालूपुर निवासी रक्सिया रशिकभाई पुत्र लक्ष्मणभाई आयुरू (53) और भीलवास कनीपुरा मोटू डाउन, गुजरात निवासी भील नेहाबेन पुत्री नंदलाल (28) को गिरफ्तार किया।