Aapka Rajasthan

Nagaur में चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

 
Nagaur में चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

नागौर न्यूज़ डेस्क,. नागौर जिले के परबतसर में एक मारुति आल्टो कार में चलते चलते अचानक आग लग गई। लेकिन गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई। जानकारी अनुसार हरसौर की तरफ से एक आल्टो कार परबतसर की तरफ आ रही थी, जैसे ही कार गांव रोहिन्डी के मोड़ पर पहुंची तो उसमें अचानक आग लग गई। आल्टो कार में तीन व्यक्ति सवार थे। लेकिन उनकी सुझबुझ से वे समय रहते कूद गए। जिससे कार सड़क किनारे एक छोटी खाई में जा गिरी। आसपास के लोगों ने कार में आग लगने की सूचना रोहिन्डी गिरदावर को दे दी। गिरदावर ने सूचना उपखण्ड कार्यालय सहित दमकल विभाग को दी। जिस पर उपखण्ड अधिकारी बलवीर सिंह चौधरी तहसीलदार फारुख अली मय दमकल के पहुंचें।

दमकल की सहायता से करीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। लेकिन जब तक कार पूरी जलकर राख हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में तीन व्यक्ति सवार थे लेकिन जैसे ही कार ने आग पकड़ी तो वे तीनों ही दरवाजा खोल चलती कार से कूद गए जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन कार में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया। वहीं कार सवार सभी तीन लोग हादसे के बाद गायब हो गए, जिनका पता नहीं चला।