Aapka Rajasthan

Nagaur में होली, रमजान व रामनवमी पर शान्ति व्यवस्था बहाल करने के लिए कलेक्ट्रेट में हुई बैठक, इन लोगों पर रहेगी नजर

 
Nagaur में होली, रमजान व रामनवमी पर शान्ति व्यवस्था बहाल करने के लिए कलेक्ट्रेट में हुई बैठक, इन लोगों पर रहेगी नजर 

नागौर न्यूज़ डेस्क - नागौर सहित पूरे देश में 13 व 14 मार्च को होली व धुलंडी का त्यौहार मनाया जाएगा तथा 14 मार्च को जुम्मे की नमाज भी अदा की जाएगी। इसके बाद 6 अप्रैल को रामनवमी, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 12 अप्रैल को हनुमान जयंती, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती तथा 29 अप्रैल को परशुराम जयंती मनाई जाएगी। इन विभिन्न त्यौहारों पर शांति, कानून व्यवस्था व सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक की। जिला कलक्टर पुरोहित ने कहा कि सभी सदस्य जिम्मेदारी से कार्य करते हुए त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने में सहयोग करें। त्यौहार पर पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
 
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूर मोहम्मद ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें तथा अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं होने दें। सामाजिक सौहार्द व भाईचारे के साथ त्यौहार मनाएं। पुलिस असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी। किसी भी समुदाय को परेशानी होने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चम्पालाल जीनगर ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना या अन्य कोई घटना होने पर तत्काल जिला मुख्यालय पर स्थापित कन्ट्रोल रूम नम्बर 01582-240830 पर सूचना दें। बैठक में समिति सदस्य रिद्धकरण लोमरोड़ ने कहा कि साइलेन्सर लगी बुलेट बाइक और हुड़दंग मचाने वाले शराबियों पर रोक लगाई जाए। इस पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पटाखे फोड़ने वाली साइलेन्सर लगी बुलेट बाइक को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। निश्चित समय के बाद शराब की दुकानें खोलने वालों और अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए कोतवाली थानाधिकारी वेदपाल शिवराण को सख्त निर्देश दिए गए। भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय मंत्री नृत्य गोपाल मित्तल ने कहा कि पहली बार होली और जुमे की नमाज एक साथ आ रही है। इसे लेकर सभी जनप्रतिनिधि और समाजसेवी सक्रियता से काम करेंगे। जिला कलक्टर पुरोहित ने आमजन तक सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश पहुंचाने का आग्रह किया। दरगाह सदर शमशेर खान ने कहा कि जुमे की नमाज के दौरान ईदगाह के आसपास पुलिस की चौकसी रहे, ताकि भीड़ अधिक होने पर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

इन लोगों पर रहेगी विशेष नजर
कलेक्टर पुरोहित ने कहा कि शराब पीकर उत्पात मचाने वालों और हुड़दंग मचाने वाले बाइक सवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही हुड और साइलेंसर खोलकर पटाखे फोड़ने वाले बाइक सवारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। चिन्हित स्थानों पर पुलिस की टीमें गश्त करें।