Aapka Rajasthan

Nagaur घरों में आ रहे गंदे पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने की कलेक्टर से बात

 
Nagaur  घरों में आ रहे गंदे पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने की कलेक्टर से बात

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर शहर के रोडवेज डिपो के पीछे वार्ड क्रमांक 53 में पिछले दो माह से गंदा पानी की आपूर्ति को लेकर वार्ड के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. राम निवास, ज्ञानजी, श्रवण व गीता व मोहल्ले की अन्य महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि पिछले दो माह से घरों के नलों में गंदा पानी आ रहा है. पेयजल लाइन में सीवरेज का पानी मिला कर घरों तक पहुंचाया जा रहा है। आप ऐसा पानी नहीं पी सकते, न ही आप नहा सकते हैं और न ही बर्तन धो सकते हैं। साथ ही पेयजल आपूर्ति भी समय पर नहीं हो पाती है।

Naguar अलाय गांव में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों को बार-बार सूचना देने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है. इसके अलावा नागौर शहर के सिंघवी की पोल के पास पाइप लाइन में लगातार दूषित पानी आ रहा है. लोगों का कहना है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए। लोगों ने कहा कि पीने के पानी की भी समस्या है. साथ ही दूषित पानी की आपूर्ति से मोहल्ले के लोग बीमार भी पड़ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस पर लोगों ने रोष जताया है।
Naguar में महिलाओं व दिव्यांगों के एटीएम बदलकर ठगों ने खातों से निकाले लाखों रूपये