Aapka Rajasthan

Nagaur में लक्ष्मी बिटिया योजना के तहत 500 बेटियों को बांटे गए स्वेटर, पहुंचे कलेक्टर-एसडीएम

 
Nagaur में लक्ष्मी बिटिया योजना के तहत 500 बेटियों को बांटे गए स्वेटर, पहुंचे कलेक्टर-एसडीएम
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर के खींवसर अनुमंडल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांतिया में बालिकाओं की सुरक्षा एवं सर्वांगीण विकास को लेकर बालिका दिवस मनाया गया. इस मौके पर कलेक्टर पीयूष समारिया व अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह ने दिसंबर के बाद जन्मी बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया. इसके साथ ही कलेक्टर व एसडीएम ने लक्ष्मी बिटिया योजना की शुरुआत की। भामाशाह ओमप्रकाश सरन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ही लक्ष्मी बिटिया योजना में लाभान्वित 4 बालिकाओं के कार्ड बनाये गये. इन बच्चियों को 10 प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया।

साथ ही चारों कन्याओं के नाम से 4 पौधे रोपकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस योजना का नवाचार अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। भामाशाह सरन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान करीब 500 छात्राओं को स्वेटर बांटे गए। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर पीयूष सामरिया ने कहा कि हमारा उद्देश्य कांटिया ग्राम पंचायत को प्रिय पंचायत बनाना है. यानी यह पंचायत गर्ल फ्रेंडली होगी। उन्होंने कहा कि बेटियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना एसडीएम की ओर से सराहनीय कार्य है। हमारे जिले में प्रकाश अभियान के तहत हम ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

कार्यक्रम के समापन पर सरपंच रामी देवी भामाशाह ओमप्रकाश सरन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, सीबीईओ मालाराम हुड्डा, तहसीलदार अमरदीप मांझू, सीडीपीओ दुर्गा सिंह उदावत, सरपंच रामीदेवी, श्रवण सियाग नरवा, एईएन भंवर चौधरी, ओमप्रकाश सरन, भावराम गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.