Aapka Rajasthan

Nagaur पांचौड़ी में कार ने मारी बाइक चालक को टक्कर, चालक घायल

 
Nagaur पांचौड़ी में कार ने मारी बाइक चालक को टक्कर, चालक घायल

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर पांचौड़ी कस्बे में सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे महेंद्रा एजेंसी के सामने हरियाणा नंबर की कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल चालक पांचौड़ी निवासी बस्तीराम सैन उम्र करीब 58 साल घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बस्तीराम भोमासर से पांचौड़ी आ रहे थे इतने में महेंद्रा एजेंसी के सामने खड़ी कार रवाना होते समय मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे बस्ती राम घायल हो गए घायल को पांचौड़ी अस्पताल लेकर आए। जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पांचौड़ी थाने के हैड कांस्टेबल सुखराम मय जाब्ते मौके पर पहुंच कर कार व मोटरसाइकिल को जप्त कर थाने ले आए।