Nagaur डिडवाना में अतिक्रमण से सिकुड़ते बाजार, राहगीर परेशान
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर डिडवाना कस्बे के मुख्य बाजार में हुए अतिक्रमण से आम आदमी व राहगीर परेशान हैं. इसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी के नाम नायब तहसीलदार दीनदयाल ढिची को ज्ञापन सौंपा, जिसमें अतिक्रमण हटाने की मांग की है. सड़कों पर सामान रखकर किया अतिक्रमण लोगों ने ज्ञापन में बताया कि मुख्य बाजार में चौखंडिया भैरू मंदिर से लेकर बालाजी की झोपड़ी तक अवैध ठेले हैं, जबकि वही दुकानदारों ने अपना माल सड़कों पर रख कर अतिक्रमण कर लिया है.
Nagaur पार्षदों ने किया पुराने बस स्टेशन से बसों का संचालन बंद करने का विरोध
इससे मुख्य बाजार संकरा हो गया है और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। हालात इतने खराब हैं कि आम लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है. इस समस्या से कारोबार भी प्रभावित हो रहा है और व्यापारियों के लिए कारोबार करना मुश्किल हो गया है। इसे देखते हुए लोगों ने तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में राहुल मोदी, मनोज बांगड़, मानक सोमानी, जगदीश बगड़िया, मनोज शारदा, संदीप सोनी आदि शामिल हैं. उपस्थित थे।
Nagaur गेमलियावास से खाखड़की व बड़गांव जाने वाले दो रास्तों पर मुरड़ डाल बनवाई ग्रेवल सड़क
