Aapka Rajasthan

Nagaur के अठियासन गांव में नाहर भवानी माता मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

 
Nagaur के अठियासन गांव में नाहर भवानी माता मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर शहर के निकट अठियासन में नाहर भवानी माता मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत रविवार को हुई। नाहर भवानी माताजी ट्रस्ट की ओर से आयोजित 5 दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव में देश भर से नाहर परिवार के लोग पहुंच रहे है। रविवार सुबह 9 बजे आचार्य विजय जया नंद सूरीश्वर महाराज आदि ठाणा का सकल संघ के साथ अठियासन मंदिर में प्रवेश हुआ। इसके बाद दिन-भर में देह शुद्धि प्रायश्चित विधान, दशविधि स्नान, मंडप प्रवेश, दीप पूजन, विप्र पूजन, पुण्याहवन, सांझी आदि कार्यक्रम हुए।

ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाकात कर उन्हें प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया। शाम को भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। इसमें चेन्नई के श्रैणिक नाहर व इंदौर के विशाल नाहर ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा। इस दौरान सुभाष नाहर, राजेश नाहर, प्रवीण नाहर, अजय नाहर, अनिल नाहर, विनोद नाहर, राकेश नाहर, चंचल मल नाहर, जितेंद्र नाहर, मनोज नाहर, राजेंद्र नाहर आदि मौजूद थे। महोत्सव के दूसरे दिन 23 जनवरी सुबह 9 बजे से आयोजन प्रारंभ हो जाएंगे। इस दौरान गुरुदेव का प्रवचन, शतचंडी यज्ञ, शान्तिक पौष्टिक होम, भोग, आरती आदि कई कार्यक्रम होंगे। शाम को भक्ति का आयोजन रहेगा।