Aapka Rajasthan

Nagaur गैंगस्टर संदीप हत्या मामले में दीप्ति गैंग के गुर्गों की तलाश में हिसार में छापेमारी करने पहुंची पुलिस

 
Nagaur गैंगस्टर संदीप हत्या मामले में दीप्ति गैंग के गुर्गों की तलाश में हिसार में छापेमारी करने पहुंची पुलिस

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर 19 सितंबर को नागौर कोर्ट परिसर के बाहर दिनदहाड़े गैंगस्टर संदीप विश्नोई की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में नागौर पुलिस बुधवार देर रात हिसार पहुंची. नागौर पुलिस की टीम को अब हिसार पुलिस की टीम मदद कर रही है. नागौर की टीम ने हिसार के मांगली गांव में डेरा डाला है. पुलिस ने उस गांव के चारों ओर नाकाबंदी कर दी है। हर वाहन की चेकिंग के साथ ही हर संदिग्ध व्यक्ति को रोका जा रहा है, कुछ से पुलिस ने पूछताछ भी की है. सूत्रों की माने तो हिसार में नागौर की टीम में एक अधिकारी समेत दस से ज्यादा पुलिसकर्मी हैं। नागौर पुलिस ने अलग-अलग स्थानीय थानों में जाकर इस मामले से जुड़े गिरोह के सदस्यों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला है. जिसमें दीप्ति गैंग लीड रोल में नजर आ रही है, सूत्रों की माने तो नागौर पुलिस भी दीप्ति गैंग पर फोकस कर रही है. इसके लिए अब नागौर पुलिस दीप्ति गैंग के हर गुर्गे को निशाना बनाकर आगे बढ़ रही है. फिलहाल बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि नागौर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी तक हिसार में डेरा डालेगी यानि जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक नागौर पुलिस गांव मंगोली में ही रहेगी.

Nagaur में 14वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू

मामले में हिसार पुलिस ने नागौर टीम को दीप्ति गैंग समेत अन्य गैंगस्टरों के आपराधिक रिकॉर्ड समेत उनकी लोकेशन की जानकारी साझा की है. वहीं हिसार व नागौर पुलिस की टीम सादी वर्दी में उन जगहों के आसपास रेक कर रही है. सूचना मिलते ही टीम छापेमारी के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके लिए हिसार के सदर और आजाद थाना नागौर की टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो नागौर की टीम हिसार में संदीप विश्नोई के परिवार और दोस्तों से मुलाकात करेगी। साथ ही वहां रहकर यह जानने की कोशिश की जाएगी कि नागौर में इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला कौन सा गिरोह है, आखिर संदीप से उसका क्या संबंध था पुलिस नागौर में ही यह घटना क्यों की गई जैसे कई सवालों को सुलझाने में लगी है। नागौर में संदीप का किसके साथ संबंध था, उसका किसके साथ अफेयर था। संदीप को मारने का ठेका लेने वाले गिरोह के पीछे नागौर का क्या संबंध है। यह सब जानने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों की मानें तो संदीप का दीप्ति गैंग के साथ अन्य बदमाशों से भी अफेयर था। वर्चस्व की लड़ाई में संदीप के सामने कई दुश्मन खड़े हो गए थे. हर कोई सबसे बड़ा बनना चाहता था। इसी को लेकर कई बदमाशों का संदीप विश्नोई से अफेयर चल रहा था। पुलिस अब दीप्ति गैंग के साथ ही उनके साथ अन्य बदमाशों की कुंडली भी तलाश रही है।

Nagaur सास-ससुर के खिलाफ मान-सम्मान का मामला दर्ज