Nagaur के मंगलाना रोड पर उड़ रही धूल से लोग परेशान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नागौर न्यूज़ डेस्क, मकराना में मंगलाना रोड पर सीवरेज का काम होने के बाद सड़क क्षतिग्रस्त होने से दिनभर धूल उड़ती रहती है। इस समस्या से परेशान व्यापारियों व दुकानदारों ने समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार को एसडीएम जेपी बैरवा को ज्ञापन सौंपा है. व्यापारियों ने एसडीएम को बताया कि मंगलाना रोड स्थित सीबीएम अस्पताल से तहसील कार्यालय तक दिनभर धूल उड़ती रहती है। जिससे नागरिकों व व्यवसायियों को शारीरिक व आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों के प्रतिष्ठानों व उपकरणों पर गर्त (धूल) जमा हो जाता है। जिससे मशीनरी उपकरण सहित सामान खराब हो जाता है। इससे काफी नुकसान हो रहा है। व्यापारियों सहित मार्ग से गुजरने वाले नागरिकों को भी धूल के कारण सांस लेने में दिक्कत होती है। लोगों में सांस के साथ-साथ धूल फेफड़ों में चली जाती है। जिससे शरीर में तरह-तरह के रोग उत्पन्न हो रहे हैं। जिससे लोग एलर्जी के शिकार हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग पर सीवरेज व सड़क निर्माण के ठेकेदार व संबंधित अधिकारी किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसके साथ ही सड़क पर बने कक्ष भी सड़क के स्तर से ऊपर और नीचे हैं। जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। व्यापारियों ने सड़क ठेकेदार को प्रतिबंधित करने सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की है। एसडीएम बैरवा ने व्यापारियों को न्यायसंगत बताते हुए कहा कि इसका जल्द निस्तारण किया जाए। उन्होंने बताया कि नागरिकों व व्यवसायियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान राम सिंह चौहान, उमाशंकर, विक्रम सिंह धोलेराव, गोपाल, सुरेश, मनोज, जब्बार सिंह, श्रवण, अशफाक, टीकम, मोहम्मद रफीक, राजू पेंटर, रविंद्र सिंह, भंवर सिंह, मनोहर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।