Aapka Rajasthan

Nagaur में विज्ञान में समित व गीता ज्ञान प्रतियोगिता निबंध में प्रथम रहे पारस

 
Nagaur में विज्ञान में समित व गीता ज्ञान प्रतियोगिता निबंध में प्रथम रहे पारस

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर स्वदेशी सप्ताह का शुभारंभ कर विद्या भारती विद्यालय शारदा बाल निकेतन अपर प्राइमरी में विद्यालय स्तर पर द्वितीय चरण के गणित एवं विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें गणित और विज्ञान में भारतीय पारंपरिक और नवाचार से जुड़े प्रयोगों को शामिल किया गया। गणित एवं विज्ञान मेले में व्याख्याता मनोज कुमार व्यास व आनंद पुरोहित निर्णायक रहे। इस अवसर पर माउंट आबू स्थित शंकर विद्या पीठ द्वारा आयोजित गीता ज्ञान प्रतियोगिता में निबंध में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पारस चौधरी को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र, श्रीमद्भागवत गीता और 3100 रुपये नकद प्राप्त हुए. प्रधानाचार्य अरविंद बोड़ा ने बताया कि भारत स्वदेशी तकनीक और विज्ञान के बल पर ही विश्व गुरु था और आज फिर से स्वदेशी वस्तुओं, कर्मकांडों और प्रणालियों को अपनाकर हम दुनिया के मार्गदर्शक बन सकते हैं।

Nagaur रजिस्ट्रार ऑफ नर्सिंग काउंसिल में प्रतिभाओं को भी किया गया सम्मानित

आनंद पुरोहित ने बताया कि भगवद गीता एक प्रबंधन पुस्तक है। मनोज कुमार व्यास ने कहा कि सफलता प्राप्त करने की दिशा में असफलता ही एकमात्र कदम है। गणित विज्ञान मेले के संयोजक हरि राम गुरु और गोपाल जोशी ने बताया कि स्कूल के 65 छात्रों ने स्वचालित एटीएम, सेंसर तकनीक का इस्तेमाल किया है. हाइड्रोलिक तकनीक और हिल व्हील, समानांतर और ट्रांसवर्सल लाइनों के गुणों का उपयोग किया। गणित मॉडल में अभिषेक ने पहला, समित भार्गव ने पहला, जयंत सारस्वत ने दूसरा, अश्विनी सुथार ने साइंस मॉडल में तीसरा और गौतम सांखला ने पर्यावरण मॉडल में पहला और मनोहर ने दूसरा स्थान हासिल किया। 

Nagaur विधि कॉलेज नव निर्वाचित अध्यक्ष के सम्मान समारोह में मुरली राम महाराज को किया गया सम्मानित