Aapka Rajasthan

Nagaur बेटे ने जमीनी विवाद को लेकर अपने पिता पर किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज

 
Nagaur बेटे ने जमीनी विवाद को लेकर अपने पिता पर किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज 

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर कुचामन थाना क्षेत्र के गोगोर गांव निवासी भुवनराम पर उसके बेटे पूरन ने जानलेवा हमला किया था. इसमें पूरन की पत्नी छोटी देवी और उनका बेटा गजेंद्र भी शामिल था। पीड़िता ने कुचामन थाने में तहरीर दी है. जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि भुवनाराम के पुत्र पूरन, बहू छोटी देवी और पौत्र गजेंद्र बिना वजह उनके घर आए और पीछे से कुल्हाड़ी से उनके सिर पर वार कर दिया. छोटे बेटे और पड़ोसियों ने बीच-बचाव किया और उससे मारपीट तक कर दी। पड़ोसी चित्रमल को भी कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया। उसके सिर पर 14 टांके लगे हैं। भुवनराम ने कहा कि पूरन और उसकी पत्नी और पोता उसे मारकर उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं। इसलिए वह कई दिनों से मुझे मारने की कोशिश कर रहा है। घायलों का मेडिकल कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर कुचामन सिटी थाना पुलिस आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Nagaur मकराना ने जिला बनने लिए जताई प्रबल दावेदारी