Aapka Rajasthan

Nagaur अपलोड नहीं हो रहा डाटा, पटवारियों पर बढ़ रहा काम का दबाव

 
Nagaur अपलोड नहीं हो रहा डाटा, पटवारियों पर बढ़ रहा काम का दबाव

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर जिले के डेगाना विधानसभा क्षेत्र की नवगठित तहसील में 6 माह से ऑनलाइन नकल व गिरदावरी नहीं हो पाई है. किसानों ने बताया कि नवगठित संजू तहसील बनने के बाद संजू तहसील के डेगाना तहसील से 13 पटवार संभागों की रिपोर्ट आने लगी है. संजू को नई तहसील के डाटा ट्रांसफर के बाद ऑनलाइन वेबसाइट पर 13 पटवार मंडलों के पिछले 3 वर्षों की ऑनलाइन गिरदावरी प्रतियां उपलब्ध नहीं हैं। इसको लेकर किसान क्रेडिट कार्ड में अधिकारों की छूट, एंडोर्समेंट रजिस्ट्री, राजस्व दस्तावेज समेत विभिन्न दस्तावेजों की फर्जी व गिरदावरी रिपोर्ट के लिए क्षेत्र के किसान व आम लोग इधर-उधर भटक रहे हैं. इससे किसानों का काम भी प्रभावित हो रहा है। इससे ग्रामीण व किसान राजस्व विभाग के खिलाफ आक्रोशित हैं।

Nagaur अंत्येष्टि पर पत्नी ने दोहराई सीबीआई जांच व विधायक पर कार्रवाई की मांग

नवगठित तहसील संजू के गठन के बाद तहसीलदार संजू ने पिछले माह 21 अप्रैल को एक जिला कलेक्टर को पत्र लिखा था, गिरदावरी और फर्जी संवत 2076, 77 और 78 खरीफ धारा ऐप, धारा गिरदावरी पोर्टल और राजस्व अधिकारी ऐप नए में प्रदर्शित नहीं हैं. . संजू ने बनाई तहसील पड़ रही है पटवार संघ के जिलाध्यक्ष रामकुमार विश्नोई ने कहा कि इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय और जयपुर को भी बार-बार सूचित किया जा चुका है. इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इससे पटवारी दबाव महसूस कर रहे हैं। पटवार संघ के पदाधिकारी रामकुंवर विश्नोई डेगाना ने कहा कि ऑनलाइन गिरदावरी कॉपी अपडेट और कई अन्य साइटों पर समस्याओं के कारण पटवारियों को किसानों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. डेटा तुरंत अपलोड किया जाना चाहिए।

Nagaur अवैध संबंधों के शक में युवक ने महिला से मारपीट कर प्राइवेट पार्ट में डाली लाल मिर्च, मामला दर्ज