Nagaur महंत रामदास महाराज बोले- शरीर नश्वर है, लेकिन आत्मा अजर अमर है
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर मकराना शहर के श्रीरामधन रांदड़ भवन में सोलंकी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के छठें दिन कथावाचक डॉ. रामप्रसाद महाराज ने कहा कि शरीर नश्वर है परंतु आत्मा अजर अमर है। मन की बात सुनकर अच्छे निर्णय लें और अच्छे कर्म करें। उन्होंने कहा कि लोग एक दूसरे की निंदा या चुगली करने की बजाय उनकी अच्छाई गिनाएं। उन्होंने श्रीकृष्ण का जीवन चरित्र बताते हुए कहा कि श्रीकृष्ण अपने स्वभाव के कारण हमेशा सबके प्रिय बने रहे। महाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण ने धरती पर कंस सहित अन्य राक्षसों के अत्याचार से धरती को मुक्त करवाने के लिए अवतार लिया। उन्होंने जीवन जीने की कला बताई है।
Nagaur तेज रफ्तार बस गलत साइड से बाइक से टकराई, 3 युवकों की दर्दनाक मौत
श्रीकृष्ण ने अर्जुन को श्रीमद् भागवत का ज्ञान करवाकर कहा कि धरती पर कोई किसी का नहीं है बल्कि इंसान जो कर्म करता है वो ही बाद में याद किए जाते हैं। इस दौरान श्री कृष्ण रुक्मणी के विवाह की कथा भी सुनाई एवं रुकमणी विवाह का मंचन किया गया। इस मौके पर हीरालाल सोलंकी, आसुलाल, गुलाबचंद, भवंरलाल, सत्यनारायण सोलंकी, शंकरलाल सोलंकी, सुरेश सोलंकी, हुक्मीचंद चौहान, आचार्य पंडित विमल पारीक, कौशल सिंह, हनुमान प्रजापति, टीकम लाहोटी, प्रकाश सोलंकी, महेश रान्दर, शिवराज जांगिड़, खेमचंद प्रजापत, श्रवण सोलंकी, दुर्गा सोलंकी, श्यामादेवी, नीलम देवी, मधु सोलंकी, ममता सोलंकी, आंनदी सोलंकी, कंचन देवी, पार्वती देवी, दीपा देवी सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Nagaur मार्बल खान में मजदूर की मौत मामले में मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग
