Nagaur अखिल भारतीय किसान सभा ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर आखिल भारतीय किसान सभा के बेनर तले उपखंड कार्यालय परिसर के सामने धरना व दो जनों द्वारा भूख हड़ताल शुरू की गई। जिला उपाध्यक्ष भागीरथ यादव ने बताया कि डीडवाना उपखंड के गांवों में पानी कि काफी समस्या है। जिसके समाधान के लिए किसान सभा ने डीडवाना के प्रशासन को बार-बार ज्ञापन दिया, लेकिन इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहा है। दिन प्रतिदिन बढ़ेगा प्रदर्शन भूख हड़ताल पर बैठे भागीरथ यादव व जगदीश गोदारा ने बताया अनिश्चितकाल के लिए उनके द्वारा भूख हड़ताल शुरू की गई है। धरने पर सैकड़ों लोग बैठे है। धीरे-धीरे संख्या बढ़ती जाएगी और धरना प्रदर्शन विशाल होता जाएगा। डीडवाना के सभी गांवों में नहर के पानी कि सप्लाई सुचारु रूप से की जाए, ढाणियों मे जहां-जहां खेलिया रखी हूई है उनमें पानी भरा जाए, जहां लीकेज है उसको दुरुस्त किया जाए, अघोषित बिजली कटौती बंद कि जाए, किसानों को बीमा क्लेम दिया जाए सहित अन्य मांगे भूख हड़ताल व धरने पर बैठे लोगों द्वारा की जा रही है
