Nagaur 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 42 पेंशनरों एवं भामाशाह का किया जायेगा सम्मान
Nov 25, 2022, 13:02 IST

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर राजस्थान पेंशनर्स समाज उपशाखा का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह पुरानी पंचायत समिति सभा हॉल में आयोजित किया गया। राजस्थान पेंशनर्स समाज उपशाखा के अध्यक्ष श्यामकुमार जोशी, स्वागत अध्यक्ष मुंशी खान मोयल ने बताया कि वार्षिक सम्मेलन व वरिष्ठ पेंशनरों के सम्मान कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 42 पेंशनरों एवं भामाशाह फारूक को सम्मानित किया गया। संरक्षक भंवर लाल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में जिला स्तर के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पेंशनर मौजूद रहे. सचिव किशनाराम जांगिड़ ने कहा कि वार्षिक सम्मेलन में पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई. कार्यक्रम के अंत में पेंशनर्स सोसायटी के सैयद खान मोहम्मद व रामूराम ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।