Aapka Rajasthan

Nagaur लिचाणा में आज लगेगा इम्युनिटी बूस्टर कैंप

 
Nagaur लिचाणा में आज लगेगा इम्युनिटी बूस्टर कैंप

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर आयुष स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र लिछाना एवं लिचना विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को ग्राम लिछना स्थित इम्युनिटी बूस्टर स्वर्णप्राशन शिविर में दवा का वितरण किया जायेगा. चिकित्सा अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद इब्राहिम राव ने बताया कि स्वर्ण प्राशन सोने के नैनो-कणों के कोलाइडल मिश्रण से बनी औषधि है, जिसे 1 से 16 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद की मात्रा में दिया जा सकता है। इससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है, जिसकी आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरत है।