हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आने से 3 युवक जिंदा जले, विडियो में देखे बिजली विभाग की लापरवाही का अंजाम
नागौर में हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आने से बाइक समेत तीन युवक जिंदा जल गए। हादसा खींवसर के भावंडा इलाके के मुंदियाड़ गांव में रविवार दोपहर को हुआ। इस हादसे के बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। लेकिन तब तक तीनों युवक और बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी।

नागौर न्यूज़ डेस्क - नागौर में हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आने से तीन युवक बाइक समेत जिंदा जल गए। घटना खींवसर के भावंडा क्षेत्र के मुंदियाड़ गांव में रविवार दोपहर 12 बजे हुई।थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया- मुंदियाड़ निवासी पीथाराम देवासी, कालूराम देवासी और जेठाराम देवासी बाइक से पास के गांव कड़लू जा रहे थे। मुंदियाड़ से निकलने के बाद कुछ दूरी पर रास्ते में 11 केवी का बिजली का तार टूटा पड़ा था।जैसे ही बाइक टूटे तार के ऊपर से गुजरी, उसमें करंट प्रवाहित हो गया। बाइक में आग लग गई और तीनों युवक इसकी चपेट में आ गए। मौके पर लोग जमा हो गए। लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद करवाई। हालांकि तब तक तीनों युवक और बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर रोष जताया है। लोगों ने तीनों के शवों को घटनास्थल पर ही रख दिया और प्रशासन को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
1. करंट लगने से मौत के बाद घटनास्थल पर पड़े शव और हाईटेंशन लाइन के तार।
2. तीन युवकों की मौत के बाद भीड़ जमा हो गई। लोगों ने शवों को उठाने नहीं दिया।
2. जिस बाइक पर तीनों युवक सवार थे, वह भी बुरी तरह जल गई।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने घटना के संबंध में एक्स पर लिखा- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत का मामला बेहद दुखद है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिजली लाइनों के रखरखाव पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद आज हाईटेंशन लाइन के तार लटके हुए हैं। इससे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा ने एक्स पर लिखा- मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।चूरू में तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। हादसे में एंबुलेंस चालक समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी समेत 3 लोग घायल हो गए। दंपती को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है।