Aapka Rajasthan

दिल्ली में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले हनुमान बेनीवाल, राजस्थान में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला उठाया

 
दिल्ली में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले हनुमान बेनीवाल, राजस्थान में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला उठाया

नागौर न्यूज़ डेस्क - नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने नागौर जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं एनएच द्वारा निर्मित सड़कों एवं आरओबी के निर्माण में हुई अनियमितताओं की उच्च स्तरीय अधिकारी से जांच करवाकर दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के निवास पर आयोजित बैठक में सांसद ने नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले में विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति के संबंध में विस्तार से चर्चा की। सांसद बेनीवाल ने उन्हें सीआरआईएफ के तहत निर्मित सड़कों में भ्रष्टाचार, राजकोष के दुरुपयोग के बारे में जानकारी दी।

जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस चर्चा में मंत्रालय के एक दर्जन उच्च अधिकारियों को बुलाकर विशेष निर्देश दिए। सांसद ने ये मांगें भी की सांसद ने जेएलएन अस्पताल एवं राजकीय महाविद्यालय के पास जनहित में एफओबी स्वीकृत करने की मांग की। साथ ही नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले में विभिन्न सड़कों की स्वीकृति, ब्लैक स्पॉट की मरम्मत एवं कई विकास कार्यों की स्वीकृति की मांग की। मंत्री ने जांच से संबंधित मामलों में ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इन सड़कों के निर्माण कार्य की हो जांच
सांसद ने राज्य राजमार्ग संख्या 39 पर मेड़ता सिटी से मूंडवा तक 61.20 किलोमीटर सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य, मुण्डियाड़ से जोरावरपुरा (एमडीआर 37बी) तक 16 किलोमीटर सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य, नागौर से बासनी भेड़-बैराथल पांचला सिद्ध मार्ग पर 32 किलोमीटर सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य की जांच की मांग की। इसी प्रकार नागौर शहर में मानासर फाटक पर निर्मित आरओबी के मूल डिजाइन से छेड़छाड़ के कारण दुर्घटनाओं की स्थिति से अवगत कराते हुए आरओबी का निर्माण करने वाले ठेकेदार एवं इंजीनियरों की उच्च स्तरीय जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।

कृषि मंडी तिराहा से गोगेलाव तक फोरलेन सड़क निर्माण में अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच करवाने एवं ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने एवं इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा विजय वल्लभ चौक से मानासर तक निर्मित सीसी सड़क में पाइपों के उपयोग एवं घटिया गुणवत्ता की रोड लाइट लगाने के मामले में राजकोष के दुरुपयोग की जांच करवाने की मांग की।