Aapka Rajasthan

Kota सतरंगी सप्ताह में युवा वोटर्स जागरूकता रैली निकाली जाएगी

 
Kota सतरंगी सप्ताह में युवा वोटर्स जागरूकता रैली निकाली जाएगी 

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा सतरंगी सप्ताह में सोमवार को यूथ वोटर्स को जागरूक करने के लिए वोटर्स रैली एवं फ्लैश मोबाइल कार्यक्रम का आयोजन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक रीना मीना आैर महाविद्यालय कोटा के स्वीप सदस्य प्रो. विवेक कुमार मिश्र, प्रशासन के प्रतिनिधि यज्ञदत्त हाड़ा तथा एनएसएस इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

फरवरी में होंगे ट्रांसपोर्ट कंपनीज एसो. के चुनाव

कोटा ट्रांसपोर्ट कम्पनीज एसोसिएशन की आेर से पोरवाल भवन में आमसभा व दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार शर्मा ने बताया कि सर्वसम्मति से फरवरी माह में चुनाव करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सचिव प्रमोद कुमार गर्ग ने अपने आय -व्यय का ब्यौरा सदन के पटल पर रखा और उसे अनुमोदित करवाया। अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि इस मौके पर 65 वर्ष से अधिक की आयु वाले सदस्यों को माला व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पंकज खंडेलवाल, विनोद कुमार जैन आदि मौजूद रहे।

ऑनलाइन शिक्षण पर वाद- विवाद प्रतियोगिता

कोटा राजकीय महाविद्यालय कोटा में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति के तत्वाधान में वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। संयोजक प्रो. सुमन शर्मा ने बताया कि प्रथम प्रियंका प्रजापति, द्वितीय मनिका तिवारी, अनिया मंसूरी तथा तृतीय तनु हाड़ा रही। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. प्रतिभा श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम में प्रो. मंजू बाला यादव, प्रो. वंदना शर्मा, प्रो.लोनी लोकवाणी आैर प्रो. श्वेता आचार्य उपस्थित रहे।

जिंदल एंडोस्कोपी हॉस्पिटल में सेमिनार आयोजित

कोचिंग स्टूडेंट्स में लंबे समय तक बैठे रहने और सफाई नहीं रखने से पिलोनाइडल साइनस नामक बीमारी होती है। इस बीमारी का मुख्य कारण तेज मिर्च मसाले, जंक फूड, शारीरिक सक्रियता में कमी, पानी कम पीना, रेशेदार सब्जियां नहीं, खाना, कब्ज बने रहना है। कोटा| जवाहर नगर स्थित जिंदल एंडोस्कोपी हॉस्पिटल में पाइल्स दिवस पर आयोजित सेमिनार हुई। हॉस्पिटल के निदेशक एवं सीनियर सर्जन डॉ. दिनेश जिंदल ने बताया कि देश की एक तिहाई आबादी अपने जीवनकाल में एक बार इस बीमारी से ग्रसित होती है। उन्होंने बताया कि गुदा द्वार में होने वाली हर बीमारी पाइल्स, फिशर, फिस्टुला नहीं होती। इसके लिए अनुभवी चिकित्सक को ही दिखाएं।