Aapka Rajasthan

kota सात करोड़ की लागत से वार्डों में होंगे काम:कुन्हाड़ी समेत अन्य इलाकों में सीसी रोड, पार्कों का होगा काम

 
'

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा नगर विकास न्यास द्वारा कोटा के नदी किनारे के वार्ड 50 एवं 51 में 7 करोड़ से अधिक की लागत से सीसी रोड, नालों का निर्माण, पार्कों का विकास एवं अन्य विकास कार्य शुरू कराये गये हैं. कांग्रेस नेता अमित धारीवाल ने नदी पार क्षेत्र के वार्ड 50 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंचकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सेक्टर 1,2,3,4 में 4 करोड़ की लागत से बनने वाली सीसी रोड व पांचों पार्कों का उद्घाटन किया. वार्ड पर करीब एक करोड़ की लागत आई है। अटल पार्क में होने वाले विकास कार्यों और टेबल टेनिस, कैरम रूम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. अमित धारीवाल ने क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों व रहवासियों से मुलाकात कर क्षेत्र की अन्य समस्याओं की जानकारी ली तथा सभी विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया.

उन्होंने कहा कि कोटा का कोई भी वार्ड विकास से अछूता नहीं है। नदी क्रासिंग क्षेत्र के वार्ड 50 में सीसी रोड, पानी टंकी, पार्कों के विकास, पानी के लिए नई पाइप लाइन सहित अन्य कार्यों सहित 20 करोड़ से अधिक के विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं.साथ ही वार्ड 50-51 में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। यहां नालियों का काम होगा ताकि बारिश में कॉलोनी में पानी भरने की समस्या न हो। लोग यहां मॉर्निंग इवनिंग वॉक कर सकें, इसके लिए पार्क विकसित किए जाएंगे। बच्चों को खेलने के लिए जगह मिल सकती है। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में यूआईटी व नगर निगम के माध्यम से करोड़ों की लागत से कार्य कराया जा रहा है.