Aapka Rajasthan

Kota में बेकाबू तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर, मौत

 
Kota में बेकाबू तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर, मौत

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा के विज्ञाननगर थाना इलाके में ढकनिया रोड स्थित संजयनगर झाड़ू बस्ती में रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार दो महिलाओं सहित एक युवती को टक्कर मारते हुए निकल गई। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम कर दिया जो शाम 6 बजे तक भी जारी रहा। झाड़ू बस्ती निवासी लखन ने बताया कि उसकी मां चंदा बाई वाल्मिकी (48) पैदल घर जा रही थी। चंदा भाई पड़ोस में रहने वाली एक महिला और युवती के साथ खरीदारी करने गई थी। वापस लौटने के बाद घर के सामने सड़क किनारे बात तीनों लोग आपस में बात करने लगी। इसी दौरान 80 फीट रोड से ढकनिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार लेकर भागने लगा तो लोगों ने पकड़ लिया।

हादसे का शिकार हुई महिला - Dainik Bhaskar

हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चंदा देवी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं महिला और युवती गंभीर रूप से घायल है जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर विज्ञान नगर थाने में परिवार के साथ स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज पुलिस ने कर लिया है और कार को जब्त कर लिया है।