Aapka Rajasthan

आखिर क्यों कोटा में कोचिंग छात्र कर रहे है आत्महत्या, एक और आईआईटी छात्र ने की खुदखुशी

 
आखिर क्यों कोटा में कोचिंग छात्र कर रहे है आत्महत्या, एक और आईआईटी छात्र ने की खुदखुशी 

कोटा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान की एजुकेशन नगरी कोटा में छात्र-छात्राओं के सुसाइड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह एक और आईआईटी छात्र ने सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान शुभ चौधरी के रूप में हुई जो झारखंड का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि मृतक जेईई मेन में कम परसेंटाइल आने से खुश नहीं था और इसी वजह से फांसी लगाकर जान दे दी। शुभ कोटा के महावीर नगर इलाके स्थित कृष्ण रेजिडेंसी नामक हॉस्टल में रह रहा था। आत्महत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई और उनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

कम परसेंटाइल बनी तो की आत्महत्या

मंगलवार सुबह जेईई मेन कर रिजल्ट जारी किया गया है। अंदेशा है कि मृतक शुभ चौधरी ने कम परसेंटाइल बनने के चलते आत्मघाती कदम उठाया है। वह पिछले 2 साल से कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। फिलहाल पुलिस मृतक के कैमरे की छानबीन में जुटी है।

2023 में 27 छात्र कर चुके हैं सुसाइड

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में कोटा शहर में कोचिंग अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने वाले कुल 27 छात्रों ने सुसाइड किया था। साल 2024 में अब तक कुल 4 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। पुलिस मध्य प्रदेश के एक अन्य लापता छात्र की तलाश में जुटी है। छात्र का नाम रचित बताया जा रहा है।