Kota नयापुरा, सिविल लाइंस, बोरखेड़ा समेत 30 से ज्यादा इलाकों में बंद रहेगी पानी की सप्लाई
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा पाइप लाइन लीकेज दुरुस्त करने के काम के चलते आज शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी। जलदाय विभाग द्वारा नयापुरा अबलामीणी बावडी के पास में 1300 एमएम पाईप लाईन में लीकेज दुरुस्त करवाने के कारण 13 घंटे का शट डाउन लिया जाएगा।
अधिशाषी अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खंड द्वितीय ने बताया कि जल शोधन संयंत्र द्वारा जलापूर्ति बन्द होने के कारण नयापुरा, सिविल लाइन्स, लाडपुरा, खाईरोड, खण्ड गांवडी, दोस्तपुरा, आर्मी क्षेत्र, खेडली फाटक, मालारोड, जनकपुरी, गुरुद्वारा रोड, भीमगंजमण्डी, डडवाडा, सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र, कैलाशपुरी जोन, भदाना जोन, कालातालाब जोन, सोगरिया जोन, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पुलिस लाईन रोड की समस्त कॉलोनियां, आरके नगर, शिव नगर, बोरखेडा जोन, बारां रोड, नया नोहरा जोन, चन्द्रेसल जोन, रोटेदा, रायपुरा जोन क्षेत्र में 13 फरवरी को जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। अगले दिन 14 फरवरी को इन क्षेत्रों में सुबह से कम दबाव में पानी की सप्लाई शुरू हो सकेगी। प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 13 फरवरी की सुबह ही जरूरत के हिसाब से पानी स्टोर करने की अपील की है।