Kota हेल्थ एंड हैप्पीनेस थीम पर होगी वॉक ओ रन 2025, रजिस्ट्रेशन शुरू
कोटा न्यूज़ डेस्क , कोटा हार्टवाइज सोसाइटी की ओर से वॉक ओ रन का आयोजन 15-16 फरवरी 2025 को होगा। स्वास्थ्य और सेहत को समर्पित उत्तर भारत का सबसे बड़ा हेल्थ इवेंट के पांचवें एडिशन की घोषणा आज जवाहर नगर स्थित कोचिंग कैंपस में समारोहपूर्वक की गई। वेबसाइट और पोस्टर का विमोचन किया। इसके साथ ही वॉक-ओ-रन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, रनिंग एम्बेस्डर्स, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर शहर के रनिंग एम्बेस्डर्स और स्पॉन्सर्स का सम्मान भी किया गया।
21 और 10 किमी की मैराथन होगी
हार्टवाइज सोसायटी के संयोजक डॉ.साकेत गोयल ने बताया कि पांच वर्ष बाद एक बार फिर से यह आयोजन होने जा रहा है। वॉक-ओ-रन 2025 की थीम हेल्थ एण्ड हैप्पीनेस रखी गई है। इसी थीम पर अगले तीन माह में कई कार्यक्रम किए जाएंगे। वॉक-ओ-रन 2025 में 25 लाख के उपहार एवं पुरस्कार दिए जाएंगे। मुख्य रूप से रजिस्टर्ड धावकों के लिए 8 ई-बाइक और 8 स्पोर्ट्स बाइक की लॉटरी निकाली जाएगी। आयोजन में 21 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर की मैराथन और 6 किलोमीटर की वॉक होगी। वाक-ओ-रन में इंटरनेशनल कैटेगरी भी रखी गई है।
डॉ.गोयल ने बताया कि कोविड के चलते आयोजन में अंतराल आया। भारत में बढ़ती हृदय रोग की घटनाओं को देखते हुए जीवनशैली में बदलाव से लोगों को जागरूक करना जरूरी है। शहर को भी एक जोश भरे इवेंट की जरूरत है जो ऊर्जा का संचार कर सके। इसे देखते हुए पूरे जोश के साथ इस आयोजन की तैयारियां की जा रही है।कार्यक्रम में अतिथि सिटी एसपी डॉ.अमृता दुहन, एलन के निदेशक डॉ.गोविंद महेश्वरी, राजेश महेश्वरी व डॉ बृजेश महेश्वरी, वी के जेटली, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, सहित कई गणमान्य नागरिकों को अभिनन्दन हार्टवाइज टीम द्वारा किया गया।
कोटा केयर्स रन
वॉक-ओ-रन में फैमिली रन में सर्वाधिक शहरवासी शामिल होते हैं। इस वर्ष इस रन को कोटा के दिल कोचिंग स्टूडेंट्स की केयरिंग को समर्पित किया गया है। इस रन को कोटा केयर्स रन नाम दिया गया है। कोटा केयर्स रन के तहत कई आयोजन भी कोचिंग स्टूडेंट्स के साथ किए जाएंगे।
